बभनी में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान एवं विदाई समारोह किया गया आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: शकीर अख़्तर (संपादक -BMF NEWS NETWORK)

बभनी (सोनभद्र)। गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केन्द्र बभनी में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान एवं विदाई समारोह, राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में गोल्ड एवं रजत प्राप्त छात्राओं का सम्मान एवं एकेडमिक रिसोर्स पर्सन का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री प्रेमशंकर राम एवं चार सेवानिवृत्त शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम में विगत वर्ष एवं 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्ति होने वाले शिक्षक श्री राम नगीना सिंह यादव (पूर्व माध्यमिक विद्यालय शीश टोला), श्री विनोद कुमार (कंपोजिट विद्यालय -आसनडीह), मोहम्मद उमर ( कंपोजिट विद्यालय बिछियारी), मुइन अख़्तर (प्राथमिक विद्यालय बरवाटोला द्वितीय) का शिक्षक के रूप में सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर सम्मानित किया गया।

वही राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के एथलेटिक्स में 50 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त कर जनपद का नाम रौशन करने वाली छात्रा प्राथमिक विद्यालय शालेनाग की छात्रा ममता व 40-45 किग्रा भार वर्ग के रेसलिंग (कुश्ती) में रजत पदक प्राप्त करने वाली कंपोजिट विद्यालय बभनी की छात्रा अनिता और उसके माता-पिता को ट्रैकसूट व नगद धनराशि देकर साथ ही फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।
तो एकेडमिक रिसोर्स पर्सन के रूप में अपने कार्यकाल पूरे करने वाले श्री जगरनाथ (हिन्दी), संतोष कुमार यादव (अंग्रेजी), पुष्पेन्द्र कुमार विमल (विज्ञान), नन्दलाल (समाजिक विषय), हरिश्चंद्र यादव ( गणित) को सफल कार्यकाल के लिए सम्मानित कर विदाई किया गया।
वही विदाई के मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकरी श्रीं प्रेम शंकर राम ने एक मार्मिक गीत “विदा क्या करें हम भरे इन नयन से, हृदय रो रहा है आप के गमन से” गाया तो उपस्थिति सभी लोगों की ऑंखें आशुओं से भर गई।
इसके पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री प्रेमशंकर राम द्वारा उक्त सेवानिवृत्त शिक्षकों को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह, सूटकेस व अंगवस्त्र भेंट कर विदाई दी गई।
इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मुहम्मद आरिफ, आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल अहमद, उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष शिवकुमार, चन्द्रसेन पाण्डेय, चन्द्रशेखर पाण्डेय, वरिष्ठ शिक्षक श्यामलाल, नजर मुहम्मद, शाद नैय्यर, शुभनीता, इन्द्रकांत त्रिपाठी, अनुदेशक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्याम चरण, प्रवीण कुमार, प्रमोद कुमार, अनुजा, चित्रा तिवारी, ममता देवी, रिता यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें