रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर -BMF NEWS NETWORK)
मुंबई प्रतिनिधि। जहां प्रतिदिन उत्तर प्रदेश व बिहार जाने वाली मेल गाड़ियों में टिकट की कालाबाजारी जोरों पर हो रही है जिसमें रेल्वे अधिकारी भी शामिल हैं जहां सीजन टिकट दो महीना पहले यानी साठ दिन की बुकिंग होने के उपरांत यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रहा है। वहीं दूसरी तरफ दलालों को टिकट दे दिया जा रहा है।लोग चौबीस घंटा कतार में खड़े रहने के बाद भी टिकट उनको कंफर्म नहीं मिल रहा है।उनका जब तक दूसरा नंबर लगता है उनको वेटिंग टिकट मिलता है।अब तो प्रशासन की जबावदारी है कि पहले नंबर पर दलालों के आदमियों को निकाले तभी तो आम जनता को टिकट मिलेगा। अन्यथा दलाल के अलावा आम जनता को टिकट नहीं दिया जा सकता। इसमें दलाल और रेल्वे प्रशासनिक अधिकारी व आर पी एफ भी शामिल हैं।इन लोगों को जल्द से जल्द प्रशासन हटाये नहीं तो भारतीय मीडिया फाउंडेशन की तरफ से हर बड़े टिकट खिड़की पर आंदोलन करना निश्चित हो जायेगा।हमारी मांग है कि आम जन को टिकट मिले यही हमारी मांग है। अप्रैल महीने में गर्मी की छुट्टी होती है और परीक्षाएं भी खत्म हुई रहती हैं इसलिए लोग परिवार के साथ गांव जाते हैं।रोज सुनने में आता है कि रेल्वे प्रशासन सुविधा से युक्त रेल सेवा दे रहा है।मगर उल्टा हो रहा है दलाल और अधिकारी सभी टिकट बुक कर लेते हैं और बेच देते हैं और मोटी कमाई कर ले रहें हैं।इन्ही समस्याओं को लेकर भारतीय मीडिया फाउंडेशन , राष्ट्रीय महासचिव अशोक चौबे , समाजसेवी बी पी शर्मा , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद दूबे , थाने जिला अध्यक्ष ज्योति गिरी , थाने जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव , आशाराम गिरी , गोविंद पटेल सहित समस्त मीडिया प्रभारी।यदि हमारी मांग मानी नहीं गई तो भारतीय मीडिया फाउंडेशन आंदोलन करेगा।
