NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।
सिन्दरी, धनबाद ।माले विधायक चन्द्रदेव महतो ने सिन्दरी विधान सभा के चुनाव मे सिन्दरी वासियो के स्वास्थ्य जीवन के लिए एक सुसज्जित अस्पताल का जो वादा किया था इस संदर्भ मे विधान सभा मे सरकार से मांग किया है कि सिन्दरी के साथ आसपास के गांवो के लोगो के स्वास्थ्य सुवधाओ के ध्यान रखते हुए” मेडिकल कॉलेज ” खोला जाय जो जनहित मे होगा।

विधायक चन्द्रदेव महतो के इस मांग से सिन्दरी मे अस्पताल खुलने की आश जगी है।
सिन्दरी और आसपास के लोगों ने भी मुख्य मंत्री हेमन्त सोरेन से मांग की है कि विधायक जी द्वारा मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग पर गम्भीरता पूर्वक विचार किया जाय।
मेडिकल कॉलेज खुलने से बहुत दिनों से बंद पड़ा जर्जर अस्पताल का जीर्णोद्धार होगा और सिन्दरी वासियों का सपना पुरा होगा।