प्रतिभा देवी के दुकान में आवंछनीय तत्वों ने लगाई आग छान दिन में जुटी पुलिस।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट -पत्रकार नियाजुल्लाह

  • प्रतिभा देवी के दुकान में आवंछनीय तत्वों ने लगाई आग छान दिन में जुटी पुलिस।

बस्ती – ग्राम पंचायत नेवादा विकास खण्ड सल्टौआ गोपालपुर बस्ती मे प्रतिभा देवी के रहीसी दुकान और मकान में दिनांक 25/2/2025 समय करीब 11:15 बजे रात में उनकी छान छप्पर की मकान एव दुकान मे किसी ने आग लगा दी जिससे सब जल कर खाक हो गया दुकान का सारा सामान जल गया खाने पीने की वस्तु भी जल गया प्रार्थीनी बहुत गरीब परिवार की महिला है सूचना मिलने पर लेखपाल महोदय मौके पर पहुंचे थाना वाल्टरगंज क्षेत्र के हलका दरोगा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लिए।
प्रीत महिला ने न्याय की गुहार लगाई है।

Leave a Comment

और पढ़ें