उ0 प्र0 राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या रेनू गौड़ द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन तथा जनपद में महिला अपराध, महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों की संबंधित अधिकारियों के साथ की गयी समीक्षा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: गीत निशा 

  • महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन स्थित कॉन्फ्रेंस सभागार में किया गया, आंगनबाड़ी केंद्र,जिला कारागार स्थित महिला बैरक, पाक शाला का किया गया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

एटा। राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या रेनू गौड़ द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन तथा जनपद में महिला अपराध, महिला उत्पीड़न अथवा अन्य किसी भी प्रकार से पीड़ित एवं प्रताड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिला आयोग द्वारा जन सुनवाई कार्यक्रम पुलिस अधिकारी एवं अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में महिलाओं की जनसुनवाई करते हुए कहा कि सरकार की मंशानुरूप महिला आयोग पूरी तरह से सगजता पूर्वक महिलाओं की सुरक्षा संरक्षण एवं अन्य किसी भी प्रकार के उत्पीड़न से न्याय दिलाने हेतु पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रतिबद्ध है,आयोग द्वारा विकास के विभिन्न क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी माननीय मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सुनवाई के दौरान महिलाओं की समस्याओं का गहन विश्लेषण कर अन्य संबंधित अधिकारियों के सहयोग से उचित कार्यवाही कर उसका समाधान कराया जा रहा है,आज महिला जनसुनवाई के दौरान मा0 आयोग की सदस्या द्वारा महिलाओं से संबंधित दहेज उत्पीड़न ,पारिवारिक वाद – विवाद, शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न के प्राप्त आवेदन पत्रों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए संबंधित थानों के लिए अग्रसारित करते हुए उन पर त्वरित कार्यवाही कर पीड़िताओं को त्वरित न्याय दिलाने की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि सभी महिलाए अपने अधिकारों एवं दायित्वों के प्रति सजग रहें, सभी अभिभावक गण अपने बालक बालिकाओं की दैनिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान दें, बालक बालिकाओं के संबंध में उनके कोचिंग सेंटर एवं अन्य क्लासेस मे उनकी गतिविधियों के संबंध में जानकारी अवश्य लेते रहे,महिलाएं विशेष तौर पर अपने बच्चों से निरंतर संवाद करती रहे उनकी दैनिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान दें, उनके व्यवहार परिवर्तन पर विशेष ध्यान दें ताकि कोई अनहोनी न घटित होने पाए तदोपरांत उनके द्वारा जिला कारागार स्थित महिला बैरक का निरीक्षण कर महिला बंदियों की समस्याओं के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की उन्होंने जेल अधीक्षक को जिन महिला बंदियों को सरकारी अधिवक्ता की आवश्यकता हो उसके संबंध में पत्रावली प्रेषित करने के बारे में दिशा निर्देश दिए,जिला कारागार स्थित पाक शाला का निरीक्षण कर बंदियों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता को भी देखा,उनके द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी सदर जगमोहन गुप्ता,जेल अधीक्षक अमित चौधरी,क्षेत्राधिकारी अमित कुमार राय, तहसीलदार संदीप सिंह,प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी यश वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार, महिला थाना थानाध्यक्ष नंदिनी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें