संवाददाता – सौरभ सिंह फतेहपुर
फतेहपुर। शासन प्राप्तांक के अनुसार पुलिस अधीक्षक धवल के नेतृत्व में पुलिस लाइन फतेहपुर परिसर में कंडम राज्यकीय वाहनों वस्तुओं की नीलामी होने की तिथि समय सुनिश्चित हो गया है।
जारी निर्देशानुसार निष्प्रयोग वाहन वस्तुओं राजकीय संपत्ति की नीलामी गठित टीम द्वारा दिनांक 15/2/ 25 शनिवार को नीलामी होना सुनिश्चित हुआ है। इच्छुक व्यक्ति ससमय उपस्थित होकर नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकता है।।