गुजरात के मंत्रियों ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: राम आसरे 

महाकुंभ नगर, गुजरात सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री ऋषिकेश गणेशभाई पटेल और कैबिनेट मंत्री त्रुषिकेश पटेल ने मंगलवार को प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 के दौरान संगम में पवित्र स्नान किया। उनके साथ अग्नि अखाड़ा के सचिव महामंडलेश्वर सम्पूर्णानंद सहित अन्य संत-महात्माओं ने भी संगम स्नान कर आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त की।
संगम स्नान के बाद गुजरात के मंत्रियों ने कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और आध्यात्मिकता का विश्वस्तरीय केंद्र है। उन्होंने कहा कि गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में स्नान से न केवल शरीर बल्कि आत्मा भी शुद्ध होती है। यह आयोजन भारत की सनातन परंपराओं की जीवंतता को दर्शाता है और संपूर्ण विश्व को आध्यात्मिक शांति एवं सकारात्मकता का संदेश देता है।

Leave a Comment

और पढ़ें