भाकपा का 20 फरवरी को चोपन ब्लाक पर होने वाला धरना प्रदर्शन अगली तिथि तक स्थगित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: सत्यदेव पांडे ( ब्यूरो चीफ- सोनभद्र)

चोपन, सोनभद्र। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल सोनभद्र द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की जन समस्याओं को लेकर 20 फरवरी को चोपन विकास खंड कार्यालय पर किए जाने वाला धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम अगले तिथि तक के लिए स्थगित किया गया। इस आशय की जानकारी पार्टी के नेता कामरेड प्रेम चंद्र गुप्ता जी ने देते हुए कहा कि पार्टी का यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित रहा लेकिन ग्रामीण पंचायत में रिक्त हुए पदों हेतु पंचायती चुनाव की तिथि की अधिसूचना जारी हो गई है , जिसमें 19 फरवरी को चुनाव और 21 फरवरी को वोटों की गिनती होनी है। यह सभी कार्यक्रम ब्लाक कार्यालय परिसर से ही संपन्न होना है। इसके वजह से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल सोनभद्र ने 20 फरवरी को चोपन ब्लाक कार्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन को अगली तिथि तक के लिए स्थगित कर दिया है। प्रेम चंद्र ने बताया कि चोपन ब्लाक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की अगली तिथि जिला कौंसिल सदस्यों की बैठक में जल्द ही तय किया जाएगा ।

Leave a Comment

और पढ़ें