NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट
सिंदरी, धनबाद- भाजपा की दिल्ली में पूर्ण बहुतमत की खुशी में भाजपा नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह अपने समर्थकों के साथ शहरपुरा बाजार में गाजे बाजे के साथ जुलस निकाल कर सूर्यदेव सिंह चौक में आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए एक दूसरे को अविर लगाई ।
वही भाजपा नेता लक्की सिंह ने कहा कि सबसे पहले दिल्ली की जनता का आभार की भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा कर के अपना वोट भाजपा के पक्ष में दिया ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास की कार्य को सराहा व विश्वास जताया ठीक जिसका परिणाम दिल्ली में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बन रहा है ।
मौके पर जयप्रकाश सिह,धर्मेंद्र सिंह, मृतुन्जय कुमर सिंह, विमल सिंह, गौरव हलदर ,पप्पू चौधरी,राजीव पांडेय, लक्ष्मी नारायण,गोपाल कुमार,आदि सैकड़ो की संख्या में भाजपा समर्थक उपस्थित थे।