धनबाद जिला के कतरास रामराज मंदिर वार्षिक महोत्सव  सह श्री राम महायज्ञ महोत्सव में भव्य कलश यात्रा व शोभा यात्रा। राम नाम के नारे से  क्षेत्र हुआ भक्तिमय राम नाम के पताके से पूरा क्षेत्र हुआ राममय ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

धनबाद,कतरास। रामराज्य मंदिर वार्षिक महोत्सव सह श्री राम महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य शोभा व कलश यात्रा मे धनबाद सासंद सह मुख्य यजमान ढुल्लू महतो तथा बाघमारा विधायक शत्रुघ्न सपत्नीक तथा ग्रामीणों द्वारा रामराज मंदिर वार्षिक महोत्सव  तथा श्री राम महायज्ञ महोत्सव का आयोजन के प्रथम दिन मंगलवार  को भव्य कलश यात्रा शोभा यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। यह महोत्सव 4  फरवरी से 12 फरवरी तक चलेगा । प्रथम दिन कलश यात्रा धनबाद सांसद ढुल्लू महतो व बाघमारा विधायक शत्रुध्न महतो के आवास ग्राम चिटाही से शुरू करते हुए तेलमच्चो दामोदर नदी तक ले जाया गया। दामोदरनदी से कलश में जल उठा कर पुनः चिटाही लाया गया । इस कलश यात्रा में हजारों कन्याएं भाग ली । इस महोत्सव को सफल बनाने के लिये ग्रामीण जगह जगह मुस्तेद है । श्रदालुओं के लिये जगह जगह सरबत पानी फल की व्यवस्था की गई । पुलिस प्रशासन भी इसे लेकर प्रत्येक स्थान पर है । सुरक्षा व्यवस्था के साथ श्रद्धालुओं के ध्यान रख रही थी । इस महोत्सव से पूरा बाघमारा भक्तमय हो गया है । जय श्री  राम के नारे से पूरा माहौल गूंज उठा । पूरा क्षेत्र बाघमारा चिटाही धाम से अयोध्या बन गया है । पूरे क्षेत्र के लोग इस महोत्सव को लेकर उत्साहित खुश दिखे । इस महोत्सव के आयोजन को लेकर सभी लोगो के साथ आये अन्य कई गणमान्य लोगो ने धनबाद सांसद विधायक ढुल्लू महतो की प्रशंसा कर रहे । इस जल यात्रा में आकर्षक का केंद्र विभिन्न प्रदेशों से आये कलाकारों का झांकी रहा । झांकी में कोई शिव , पार्वती , राम , सीता , लखन , हनुमान सहित अन्य धर्मिक भगवान भेष धारण किए हुए थे ।  साथ ही  घोड़ा एवं ऊंट की टोली को देख कर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे । ढोल के थाप से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा । कलश यात्रा इतना विशाल था कि एक छोर चिटाही तो दूसरा छोर दामोदर नदी में था। इस भव्य कलश यात्रा में  लाखो  से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया । धनबाद सांसद ढुल्लू महतो उनके साथ उनकी पत्नी सावित्री देवी , बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो व उनकी पत्नी डौली देवी सहित पूरा परिवार इस कलश यात्रा में रहे। पैदल चिटाही धाम से दामोदर नदी तक गए। पूरे क्षेत्र में इसकी चर्चा होती रही । कलश यात्रा पुनः चिटाही धाम लेकर धनबाद सांसद व विधायक अपने पत्नी के साथ पहुचे तथा यज्ञ स्थल पर स्थापित किये । भव्य भंडारा का आयोजन के द्वारा किया गया है । कलश यात्रा मे झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री
बाबूलाल मरांडी , परमवीर सिंह भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री, बडका गांव विधायक रोशन लाल चौधरी ,सिंदरी के पूर्व विधायक की पत्नी तारा देवी,गोमिया विधायक लंबोदर महतो, धनबाद विधायक राज सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, स्वर्गीय समरेश की बहू परिंदा सिंह सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे। कलश यात्रा के दौरान पैकेट मार तथा चैन चोर गिरोह के सदस्य भी सक्रिय थे। कलश यात्रा मे शामिल लगभग एक दर्जन महिलाओ का का चैन चोरी की शिकायत पुलिस से किया।

श्री राम महायज्ञ सह वार्षिक महोत्सव महायज्ञ के मुख्य जयमान धनबाद सांसद ढुल्लू महतो पत्नी सावित्री देवी,विधायक शत्रुघ्न महतो पत्नी डोली देवी ,राम महतो मीना देवी,लक्ष्मण महतो कौशल्या देवी,भरत महतो पत्नी आलोती देवी, सहित ग्यारह यजमान यज्ञ में बैठे है। अयोध्या के आचार्य राजेंद्र पांडेय व वाराणसी के आचार्य की पंद्रह सदस्यी टीम की देखरेख मे महायज्ञ हो रही है। महायज्ञ की देखरेख मे खुशवंत देवा,गोपाल कुमार,प्रशांत कुमार,,निशांत,श्रीकांत,सूरज सहित अन्य लोग अहम भूमिका निभा रहे है।

Leave a Comment

और पढ़ें