सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने की संयुक्त ब्रीफिंग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अविनाश रंजन की रिपोर्ट

  • डीजे बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित
  • पूजा पंडाल के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य
  • सीसीटीवी और ड्रोन की नजर पर होगा विसर्जन जुलूस
  • सोशल मीडिया का होगा सतत अनुश्रवण
  • गलत खबर और अफवाह फ़ैलाने वालों की खैर नहीं

हाजीपुर, 31 जनवरी। सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री ललित मोहन शर्मा द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में संयुक्त ब्रीफिंग की गई।

बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी के अलावा सभी एसडीएम, एसडीपीओ,
अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और सभी थाना अध्यक्ष मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि पूजा जुलूस में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। डीजे का उपयोग करने वालों पर संबंधित थानाध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बिना लाइसेंस के सार्वजनिक जगह पर पंडाल नहीं लगाया जाएगा। लाइसेंस देते समय स्पष्ट उल्लेख करेंगे कि धार्मिक उन्माद न हो।

राजनीतिक गाना या अश्लील गाने का प्रयोग वर्जित रहेगा। सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्ण कराने के संबंध में सभी पदाधिकारी को सजग और सतर्क रहकर विधि व्यवस्था संधारण का निर्देश दिया गया।

उन्होंने युवाओं के व्यवहार पर खास नजर रखने तथा जुलूस के साथ पुलिस बल को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है।

कहा गया कि अधिक से अधिक का असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध विधिसम्मत बंध पत्र लिया जाए।
सरस्वती पूजा पंडालों के लिए समय पर लाइसेंस निर्गत किया जाए।
बताया गया कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी रूट वेरिफिकेशन के बाद ही लाइसेंस निर्गत करेंगे। उन्होंने कहा की मूर्ति विसर्जन जुलूस की फोटोग्राफी अवश्य कराएं।
सभी जगह पर सीसीटीवी और ड्रोन की व्यवस्था रहेगी।

विसर्जन घाटों पर पुलिस बल, मजिस्ट्रेट, चिकित्सा कर्मी, गोताखोर, एसडीआरएफ
की की प्रतिनियुक्ति समय पर करने का निर्देश दिया गया।

बलपूर्वक चंदा वसूली करने वाले पर कठोर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया।

पूजा के दौरान और मूर्ति विसर्जन होने तक सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जाएगी।
झूठी खबर और अफवाह फैलाने वालों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में एडीएम श्री विनोद कुमार सिंह, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज, हाजीपुर एसडीएम श्री रामबाबू बैठा, महुआ एसडीएम श्री किसलय कुशवाहा,
महनार एसडीएम श्री नीरज कुमार, सभी एसडीपीओ
सहित सहित सभी बीडीओ, सीओ, सभी थाना प्रभारी
मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें