सिंदरी डोमगढ बचाओ मोर्चा अपनी मांगों को लेकर एफ सी आई एल के ओ एस डी सुरेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात किया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

सिंदरी, धनबाद। सिंदरी डोमगढ़ बचाओ मोर्चा अपनी मांगों को लेकर एफसीआई ओएसडी सुरेंद्र सिंह शेखावत जी से मिला तथा डोमगढ़ के 304 एकड़ जमीन सेल प्रबंधन को न देने की अपील की। साथ हीं किसी भी कीमत पर डोमगढ़ के आवास में रह रहे लोगों ने आवास खाली नहीं करने की भी बात रखी। डोमगढ़ के विषय पर दिल्ली के उच्च अधिकारियों को भ्रमित किया गया है तथा यह बताया गया है कि यहां मात्र 75 लिजधारी हैं जबकि लगभग 1000 आवास रहने योग्य है मोर्चा के अध्यक्ष धीरज सिंह ने यह भी बात रखी की जिस जगह पर एफसीआई द्वारा छाई को डंप किया जाता था वह जगह भी ओबी डंप के लिए पर्याप्त है। इस पर ओएसडी सुरेंद्र सिंह शेखावत जी के द्वारा यह कहा गया कि अगर डोमगढ़ के लोग लीज लेने को तैयार होंगे तो मैं इन सभी मुद्दों को दिल्ली में रखूंगा और उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कल मैं पुन: डोमगढ क्षेत्र का दौरा करूंगा तथा मोर्चा के द्वारा बताए गए जगह पर ओबी डंप की जगह को देखने जाऊंगा। वार्ता सकारात्मक रूप में रही मौके पर मोर्चा के कश्यप जी, विदेशी सिंह, रघुवंश पांडे, बदरू खान, दिवाकर कुमार, सुनील शर्मा, चंद्रशेखर पांडे, सत्यदेव शाह, ललित चौबे, महेश गोस्वामी,सुडु आलम, रामजन्म मिश्रा, आरके सुमन,आदि मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें