खागा।(अभिषेक शास्त्री) तहसील सभागार में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस बहुत ही धूमधाम से बनाया गया। प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों के बच्चों ने संस्कृत कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता के विषय में कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जूनियर विद्यालय ऐलई व कुंभीपुर के बच्चों ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम ने बीएलओ और सुपरवाइजर को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और साथ ही निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई। एसडीम अभिनीत कुमार ने बताया कि 25 जनवरी 1950 को राष्ट्रीय चुनाव आयोग का गठन हुआ था इस दिन को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है लोकतंत्र के मेला में हम खुद मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करना होगा सभी एक लक्ष्य निर्धारित करें कि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता बूथ तक मतदान करने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि संविधान में प्रत्येक व्यक्ति को मत देने का अधिकार प्राप्त है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से तहसीलदार ईवेन्द्र सिंह, न्यायिक तहसील जगदीश सिंह व नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम के दौरान तहसील सभागार में एसडीएम ने सबसे ज्यादा उम्र की महिला मतदाता शान्ति देबी जिनकी उम्र लगभग 92 वर्ष है। राम चरन की उम्र 85 वर्ष है और मूल चन्द्र दिव्यांग को एसडीएम ने अंग वस्त्र देकर समानित किया।
