रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (सम्पादक)
लखीमपुर खीरी। किसान सहकारी चीनी मिल संपूर्णानगर के चीनी मिल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मनोनीत डायरेक्टर चौधरी पदम सिंह ने क्षेत्र के किसानों की आवाज को उठाया अभी हाल ही में कुछ दिन पहले किसान सहकारी चीनी मिल सम्पूर्णानगर के जरनल मैनेजर दीप्ति देव यादव ने 5009 गन्ने की वैरायटी को अर्ली से सामान्य में कर दिया था जिस पर क्षेत्र के किसानों में रोष देखने को मिल रहा है किसानों का कहना है कि यदि दो-चार दिनों के अंदर हमारी फसल गन्ने की वैरायटी 5009 को अर्ली में नहीं किया गया तो हम बड़े पैमाने पर धरना देने के लिए तैयार हैं इसी बीच किसान सहकारी चीनी मिल प्रदेश सरकार द्वारा मनोनीत चौधरी पदम सिंह ने किसानों की आवाज को बुलंद करते हुए जनरल मैनेजर से किसानों की समस्याओं को लेकर बातचीत की साथ ही यह भी कहा अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम किसानों के साथ बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन मिल गेट के सामने करेंगे।