पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज दिनाँक 20.01.2025 को युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (सम्पादक)

लखीमपुर-खीरी में “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” की थीम पर निबन्ध, गीत एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता में यशवर्धन प्रथम, अकमल द्वितीय तथा कार्तिक तृतीय स्थान पर रहें। गीत प्रतियोगिता में निधि गौतम प्रथम, प्रीती द्वितीय व यशवर्धन तृतीय रहें। इसीक्रम में स्लोगन प्रतियोगिता में एन्जल सिंह प्रथम, नीलाक्षी द्वितीय तथा अभिषेक शुक्ला ने तृतीय स्थान पाया। प्राचार्य प्रो० हेमन्त पाल के दिशा निर्देशन में प्रो० सुभाष चन्द्रा, प्रो० ज्योति पन्त ने प्रतियोगिताओं का संयोजन एवं संचालन किया। असिस्टेन्ट प्रोफेसर डा० अमित कुमार, रचित कुमार, मानवेन्द्र यादव एवं धर्म नारायण ने निर्णायक मण्डल के सदस्य के रूप में सक्रिय योगदान दिया। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग की प्रो० नीलम त्रिवेदी ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Comment

और पढ़ें