सिंदरी के भाजपा नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह ने अपने मीरा मोहन उद्यान में स्वामी विवेकानंद जी की मनायी जयंती।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

सिंदरी, धनबाद ।सिंदरी के भाजपा नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह ने अपने मीरा मोहन उद्यान में
स्वामी विवेकानंद की जयंती हर वर्ष की 12 जनवरी को 161 वां जयंती मनाई गयी। श्री वक्ष ने 1984 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने अन्तरराष्ट्रीय युवा वर्ष घोषणा से अपनी बात शुरू की। उन्होंने स्वामी विवेकानंद का जीवन हर युवा के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया। श्री वक्ष ने युवाओं के लिए इस दिन विशेष रूप बताया क्योंकि उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा इन्हीं से मिली है।
स्वामी विवेकानंद का जीवन एक प्रेरणा स्रोत है। उनके विचार और भाषण आज भी युवाओं को सफलता के पथ पर आगे बढ़ने की सीख देते हैं। उन्होंने सांसारिक मोह – माया को त्यागकर ईश्वर और ज्ञान की खोज में अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनके अनमोल विचार हर युवा के जीवन में मार्गदर्शक का काम करते हैं। स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
अंत में श्री वक्ष ने सिंदरी विधानसभा के सभी जनता को विवेकानंद की जयंती की शुभकामनायें दी एवं उनसे प्रेरित होकर समाज हित में कार्य करने को कहा।

Leave a Comment

और पढ़ें