रिपोर्ट: राजेश कुमार शास्त्री (ब्यूरोचीफ- सिद्धार्थनगर)
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा मेडिकल कालेज सम्बद्ध जिला सयुंक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम इमरजेंसी वार्ड को देखा गया। ड्यूटी चार्ट न लगा होने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए यूनिफार्म में रहने का निर्देश दिया। इसके पश्चात जनरल वार्ड, प्रसूति कक्ष, ओ0पी0डी0, सिटी स्कैन कक्ष, ब्लडबैक आदि को देखा गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गन्दगी पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया। ड्यूटी का रोस्टर कक्ष के बाहर चस्पा कराने का निर्देश दिया। कोई भी डॉक्टर बाहर की दवा न लिखे।
इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कालेज राजेश मोहन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रजत कुमार चौरसिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए0के0झा व अन्य सम्बन्धित डाक्टर उपस्थित थे।