रिपोर्ट – लक्ष्मी बर्वे
रायपुर छत्तीसगढ़। आप सभी को जानकारी देते हुए ख़ुशी हो रही हैं की दिनांक 3 जनवरी 2025 को गाड़ा महासभा के द्वारा सावित्री बाई फुले की जयंती वृन्दावन हाल, रायपुर में मनाई गए.
सावित्री बाई फुले की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के जिला अध्यक्ष श्री कविराज बिंझलेकर के नेतृत्व में रविदासिया धर्म संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर संभागीय कमिशनर श्री महादेव कावरे जी शामिल थे।
लक्ष्मी बर्वे
सदस्य, अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन, रायपुर