रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (संपादक)
लखीमपुर खीरी। में विभिन्न थानो शाखाओं में नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटरों को ग्रेड ए से ग्रेड बी के पद पर पदोन्नति प्राप्त होने पर आज दिनांक 03.01.2025 को पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पवन गौतम व क्षेत्राधिकारी सदर रमेश कुमार तिवारी द्वारा पुलिस ऑफिस खीरी में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए से ग्रेड बी के पद पर प्रमोशन पाने वाले जनपद खीरी में विभिन्न थानो/शाखाओं में नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर 1.मृदुल श्रीवास्तव 2.अनुज कुमार 3.अभिषेक कुमार 4.आफताब आलम 5.शरद शुक्ला 6.विकास कुमार सिंह 7.विकास श्रीवास्तव 8.गगन प्रकाश के कंधों पर नये पद के सितारे लगाकर उत्साहवर्धन करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना की गई।