संवाददाता -:राजू पटवा
- अखिल भारतीय देववंवशी पटवा समाज का वाराणसी देववंशी पैलेस में हुआ सम्मान समारोह
वाराणसी।
अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज की ओर से रविवार को सिगरा महमूरगंज रोड स्थित नवनिर्मित देववंशी पैलेस के उद्धाटन अवसर पर पटवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि दयाशंकर मिश्र दयालु राज्य मंत्री आयुष खाद सुरक्षा औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार व विशिष्ट अतिथि महेन्द्र पाटकर मृदुल जी ने कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित करके फीता काटकर कार्यक्रम का उद्धाटन किया। इस मौके पर मंत्री ने पटवा समाज के त्याग और समर्पण पर विस्तार से चर्चा किया। इस मौके पर संगठन की ओर से मंत्री को स्मृति चिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न जनपद से आये पटवा देववंशी समाज के लोगों को आगामी 23 मार्च 2025 को चंदौली के सकलडीहा में पटवा महाकुंभ में पहुंचने का आवाहन किया।
बतौर मुख्य अतिथि दयाशंकर मिश्र दयालु राज्य मंत्री आयुष खाद सुरक्षा औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार ने सम्मान समारोह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पटवा समाज ने सदियों से सनातम धर्म को सदियों से जीवित रखा। महिलाओं के सिंदूर, बिंदी,चूड़ी, चुनरी, पूजा आदि के सामाग्री के माध्यम से भारतीय संस्कृत और धर्म को दर्शनायें का काम किया। शासन की ओर से पटवा समाज के विकास और उत्थान के लिये प्रयास करेंगे व बुंदेलखंड के जालौन नगर से पधारे कविवर महेंद्र पाटकर मृदुल ने जन जागरण की कविताएं सुना कर भाव विभोर कर दिया, “गौरव हैं जो जाती हमारी पटवा हैं श्रीमान जी पूज्य हमारी कला हो गयी बड़ी कृपा भगवान जी”।वही संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी और राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा ने कहा कि पटवा देववंशी समाज संघर्ष के बदौलत सनातन धर्म को जिंदा रखा। लेकिन पटवा समाज का उत्थान और सम्मान के लिये पटवा समाज को एकजुट होना पड़ेगा। आगामी 23 मार्च को सकलडीहा में होने वाले पटवा महाकुंभ में भारी संख्या में परिवार के महिला और बच्चों के साथ पहुंचने का आवाहन किया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ लोगों को राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक टीएन गुप्ता”पटवा”,राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय गुप्ता जी,राष्ट्रीय मुख्य सचेतक विजय बहादूर पटवा,प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद देववंशी, प्रदेश महामंत्री डॉ पारस देववंशी, राष्ट्रीय मंत्री डॉ सागर गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रवि बाबू पाटकर, राष्ट्रीय समन्यवक सीताराम पटवा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रमोद देववंशी, महानगर अध्यक्ष बीरेन्द्र देववंशी,सुरेश पटवा,आनंदी पटवा,विनोद पटवा,हरिश्चन्द्र पटवा,जितेन्द्र पटवा,आकाश देववंशी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।