रिपोर्ट: सत्यदेव पांडे ( ब्यूरो चीफ- सोनभद्र)
चोपन। आगामी 18 दिसंबर से श्री रामेश्वर महादेव मंदिर, प्रीतनगर गड़ईडीह के प्रांगण में मंगलवार की देर शाम नौ दिवसीय भव्य संगीतमय श्री राम कथा के आयोजन की तैयारी को लेकर सुरेन्द्र बरनवाल की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। आयोजन को सफल बनाने को लेकर लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए प्रतिदिन सैकड़ों लोगों के लिए कथा परिसर में पंडाल निर्माण, मंच निर्माण, साउंड, सुरक्षा एवं धन संग्रह सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में बताया गया कि इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पं. दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी अपने मुखारविंद से कथा का वाचन करेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह को आयोजन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। कार्यक्रम को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस मौके पर हंसराज शुक्ला, दीनदयाल सिंह, बबलू सोनी,रामपरिखा विश्वकर्मा, दिव्य विकास सिंह,अनील यादव, धर्मेंद्र जायसवाल,अजय यादव, अरविंद जायसवाल,रघुराई भारती, अजीत कुमार पंडा,अमित सिंह बढ़कू, विकास सिंह छोटकू, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे संचालन वरिष्ठ पत्रकार मनोज चौबे ने किया।