Search
Close this search box.

सिन्दरी के एक आवास में अहले सुबह चोरों ने किया चोरी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिन्दरी के एक आवास में अहले सुबह चोरों ने किया चोरी।

गृह स्वामी सुबह टहलने घर में बाहर से ताला लगा कर निकले चोर एसिड या कोई केमिकल डाल कर तोड़ा ताला घर में सोए हुए लोगों के वावजूद भी उड़ा ले गए नगद, जेवर सहित लगभग पचास हजार के सामान।


NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।


सिंदरी,धनबाद। जहां पुलिस प्रशासन आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र को सुरक्षित कह रहा है, वहीं चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर व्यवस्था को कड़ी चुनौती दे रहे हैं।


बलियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार अहले सुबह एफसीआईएल आवास संख्या आर एम /4 – 627/ 628 निवासी सुभाष गोराई के आवास में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर सोने- चांदी के जेवरात सहित नगदी लेकर भागने में सफल हुए। इस संबंध में पीड़ित ने स्थानीय बलियापुर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।


बीसीसीएल अवकाश प्राप्त पीड़ित सुभाष गोराई के अनुसार मंगलवार सुबह 4:00 बजे प्रतिदिन की तरह घर के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर सुबह की सैर के लिए निकले थें। घर में उनकी पत्नी ,बहू और दो बच्चे सोए हुए थे। चोरों ने सुप्तावस्था में आवास के मुख्य द्वार पर लगे ताला को किसी केमिकल या एसिड डाल कर ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। आवास में बिजली के मेंन स्विच को गिराकर घर में अंधकार कर दिया। बंद कमरे में रखी अलमारी और ट्रंक को तोड़कर उसमें रखे 30 हजार के जेवरात सहित 20000 रुपए नगदी की चोरी कर ली।

चोरों की आहट से घर के अन्य सदस्य जग गए, मगर घर में प्रकाश के अभाव में चोरों को देख नहीं सके। परिजनों के चिल्लाने पर चोर चोरी के समान को लेकर फरार हो गए। सुबह की सैर ,टहल कर लौटने के उपरांत सुबह 5:00 बजे सुभाष गोराई अपने घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा पाया।अंदर प्रवेश कर देखा की चोर अलमारी तोड़कर कीमती जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गए हैं। चोरों ने अपने बचाव के लिए बगल आवास आर एम/ 4 -629/ 630 के मुख्य द्वार में ताला लगा दिया था, ताकि पड़ोसी के चिल्लाने पर भी उनकी सहायता न कर पाए। शहर में होती लगातार चोरी की घटना से आक्रोशित मोहल्ले वालों ने बैठक कर प्रशासन को जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया है। वहीं पुलिस द्वारा कहा गया कि जल्दी घटना की शिनाख्त कर चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें