खखरोला पुल बना दलालों का अड्डा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिलीप सिंह राणा की खास रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी। तिकुनियां क्षेत्र में खखरोला पुल जों भारत नेपाल सीमा पर है जो अनलीगल नाका है जहां पर नेपाली लोग हर दिन भारत आते जाते रहते हैं । जहां पर कुछ लोग बैठ कर पूरे भारत का टिकट वहीं पर थमा देते हैं और वहीं पर बड़ी सी बड़ी दलाली करते रहते हैं वहीं वहां से कुछ कबाड़ हों चुकीं टैक्सियां बड़ी आसानी से चलती है जिनका न ही फिटनेस हैं और न ही कोई बीमा फिर फर्राटा भर रही है ।देखा जाए तो वहां छोटी-छोटी नोंक झोंक भी होती रहती सवारियों के चक्कर में वहीं कुछ सूत्र बताते हैं कि अभी वहां पर सवारियों के चक्कर में किसी दिन हादसा हों सकता है।
जहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मामले हो चुके हैं इस समय यूरिया, सुपर, एनपी बड़ी मात्रा में नेपाल भेजी जा रही है जबकि सीमा सुरक्षा बल व अन्य एजेंसी अभी लगी हुई है फिर भी धड़ल्ले से चल रहा है सभी अनलीगल काम प्रशासन मौन जिम्मेदार कौन??

Leave a Comment

और पढ़ें