रिपोर्ट – एम के मिश्रा (प्रबंध संपादक -बीएमएफ न्यूज़ नेटवर्क)
श्रावस्ती – सवर्ण आर्मी प्रमुख को धमकाने एवं अपमानित करने फर्जी एससी एसटी मुकदमे में फसाने धमकाने की कोशिश करी थी यह मामला उस समय का है जब दशमी के दिन सवर्ण आर्मी प्रमुख स्थानीय लोगों के साथ माता रानी की मूर्ति को विसर्जन करने के लिए अपने नजदीकी घाट को पहुंचते हैं।
तो वहां इकौना ऐसे कर राजकुमार सरोज ही पहुंचाते हैं और सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडे से धक्का मुक्की एवं बहसबाजी होती है और आप उनके साथ आए एक पत्रकार जो अपने दोनों बच्चों के साथ वहां पर आए उनका जबरन चालान काटने का भी धमकी दिए।
जो अपने वर्दी का गलत उपयोग कर रहे थे उनके ऊपर भ्रष्टाचार के तमाम आरोप भी सिद्ध हुए हैं इससे पहले भी वह निलंबित हो चुके हैं।
पिछले 25 तारीख को ट्विटर पर ट्रेंड भी चलाया गया की 28 को चलो श्रावस्ती जो काफी भारी मात्रा में ट्विटर पर ट्रेंड भी हुआ।
SHO पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही न होने के कारण आगामी 28 अक्टूबर सोमवार को सवर्ण आर्मी ने भारी आंदोलन करने का ऐलान किया जो एसएसपी ऑफिस भिनगा श्रावस्ती में हजारों लोगों की पहुंचने की अंदेशा था।
एसपी श्रावस्ती ने बीते 26 अक्टूबर को SHO इकौना राजकुमार सरोज को लाइन हाजिर करते हुए पुलिस लाइन भेजा।
इसके चलते सवर्ण आर्मी संगठन एवं सवर्ण आर्मी के सभी कार्यकर्ताओं में खुशी एवं जीत की को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है यह एक बड़ी जीत की रूप में देखा जा रहा है जो आगे आने वाले समय में अन्य लोगों को फर्जी एससी एसटी एक्ट के मुकदमों में फसाया जाता है जो जिंदगी खराब कर दी जाती है।
उसको लेकर सब आदमी काफी दिन से प्रयासरत एवं लोगों के बीच जाकर कार्य को बखूबी अंजाम देती है जो न्याय की लड़ाई लड़ रही है।