Search
Close this search box.

कस्बा अजान मे चल रही ऐतिहासिक रामलीला मेला मे देर शाम भरत मिलाप का मंचन किया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिलीप सिंह राणा की खास रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी। के अजान तहसील गोला क्षेत्र के कस्बा अजान मे चल रही ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव में देर शाम गुरुवार को भरत मिलाप लीला का मंचन किया गया। इसे देखकर भक्त भाव विभोर हो गए। इसमें राम सीता एवं लक्ष्मण हनुमान जी बैड बाजो के साथ राम मंदिर पहुचे इस बीच मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने भगवान् राम की पूजा अर्चना की इसके बाद भगवान् राम लक्ष्मण हनुमान जी अजान बाजार से होते हुए बैंड बाजों के साथ रामलीला मैदान पहुंचे। मैदान में रामजी के आदेश पर हनुमानजी ब्राह्मण के रूप में अयोध्या में भरतजी से मिलने पहुंचे। उन्होंने भरतजी को प्रभु रामचंद्र के आगमन का संदेश दिए। यह सुनकर भरतजी के आंखों में खुशी के आंसुओं की धारा बह गई। प्रभु राम एवं भरत का मिलन बड़े ही भावपूर्ण तरीके से हुआ। चारों भाई एक दूसरे के गले मिले। इसके साथ पूरा मेला मैदान सीता राम के जयकारों से गूंज उठा इस दौरान भाजपा महा मंत्री ठाकुर प्रसाद गंगवार, ग्राम प्रधान विपिन यादव, आशीष मिश्रा प्रधान, अनुज मिश्रा, मेला कमेटी अध्यक्ष मिटठन लाल शर्मा, पकज वर्मा सहित तमाम लोगों मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें