रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा
एटा। डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ (भारत)यूनिट उत्तर प्रदेश जिला झांसी के तत्वाधान में मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न ए.पी. जे.अब्दुल कलाम जी की 93 वीं जयंती मनाई गई उनका पूरा नाम अवुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम था 15 अक्टूबर 1931 को मद्रास प्रेसीडेंसी के रामेश्वरम में जन्मे और 27 जुलाई 2015 को शिलांग में निधन हो गया। वे एक भारतीय वैज्ञानिक और राजनीतिज्ञ नेता भी थे, जो बाद में भारत के 11वें राष्ट्रपति बने। उन्होंने भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके एड चन्द्रभान आदिम, एड सन्तोष कुमार दोहरे, एड.अरविंद कुमार रविन्द्र नगरा, एड.एन.पी. सिंह, एड.राम प्रकाश मामू, एड. महेश नारायण वर्मा, एड.कैलाश चंद्र अहिरवार, एड.जुगल किशोर वर्मा, एड.मोहन लाल सिगरिया, एड.विकास यादव, एड.पी.डी.वर्मा, एड.राज योगेंद्र कुमार, एड.सुनीता केसरी, एड. ब्रिजेंद्र यादव, एड.महेश चन्द्र अनुरागी, एड.अभिषेक आदिम, एड.अभिषेक सिंह, एड.नंदनी, एड.मीना साहू, एड.मुस्कान, एड. दीपक निम, एड.महेंद्र कुमार, एड.विनय कुमार, एड.विशाल बांगर, एड.श्री राम माहौर, एड. हाशिम अली, एड.जावेद मकरानी, एड.गिरवर सिंह, एड. एड.पन्ना लाल,अभिषेक सिंह,आदि अधिवक्ताओ ने मिसाइल मैन ए. पी.जे.अब्दुल कलाम जी को नमन किया
अन्त में सभी का आभार व्यक्त एड अभिषेक आदिम ने किया