Search
Close this search box.

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – एके बिंदुसार (प्रधान संपादक- BMF NEWS NETWORK)

वाराणसी 10 अक्टूबर,2024; पूर्वात्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में उप मुख्य टिकट निरीक्षक के पद पर कार्यरत श्री रोहित यादव ने पंजाब के रेल कोच फैक्ट्री,कपूरथला में 09 अक्टूबर से 11 अक्टूबर,2024 तक आयोजित 65 वीं आल इण्डिया इंटर रेलवे कुश्ती चैम्पियनशिप (फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन) प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए 60 किलोग्राम भार वर्ग में ग्रीको रोमन स्टाइल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।
इस प्रतियोगिता में रेलवे विभिन्न जोनों के पहलवानों को धूल चटाने के बाद उत्तर रेलवे के पहलवान श्रीकान्त के साथ रोचक मुकाबले में पराजित करते हुए पहला स्थान हासिल प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता । इस उपलब्धि में पूर्वोत्तर रेलवे के स्पोर्ट अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह,पूर्वोत्तर रेलवे के कुश्ती कोच श्री जनार्दन सिंह यादव एवं वाराणसी मंडल के कोच श्री कुँवर प्रसाद यादव ने सराहनीय भूमिका निभाई ।
श्री रोहित यादव के स्वर्णिम उपलब्धि के लिए मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने मंडलीय अधिकारियों के साथ बधाई दी है ।
अशोक कुमार
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी

Leave a Comment

और पढ़ें