Search
Close this search box.

मंत्रोच्चार के बिच विधि विधान से पूजा पंडालों में देवी मूर्ति की हुई स्थापना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: सत्यदेव पांडे ( ब्यूरो चीफ- सोनभद्र)

चोपन/ सोनभद्र। नगर सहित आसपास के इलाकों में वुधवार सप्तमी के दिन सुबह मंत्रोच्चार के बिच विधि विधान से पूजा पंडालों में देवी मूर्ति की स्थापना की गई वहीं नगर में चारों पूजा पंडालों में सुबह ढोल नगाड़े संग लोग बाग सोन नदी के पावन तट पर पहुंच कर कलश में जल भरकर नाचते झुमते पूजा पंडाल पर पहुंचे जहां विधिपूर्वक कलश स्थापना किया गया इसी के साथ तीन दिनों तक चलने वाली पूजा का शुभारंभ हो गया बताते चलें कि नगर के दुर्गा मैदान, हिल कालोनी, नर्वदेश्वर महादेव परांबाशक्तिपीठ गड़ईडीह, चोपन वैरियर पर बड़े ही आकर्षक ढंग से पंडाल सजाये गये हैं लाईट झालर बत्तियों से पूरा पंडाल क्षेत्र जगमग जगमग कर रहा है नगर में चहुंओर भक्तिमय वातावरण में लोग गोता लगा रहे हैं वहीं प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया पुलिस बल के साथ पूरे थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद हैं जहां जहां पूजा पंडाल बनाए गए हैं वहां सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ताकि दर्शन पूजन करने के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो|

Leave a Comment

और पढ़ें