रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा
लखीमपुर खीरी। दहेज़ हत्याओं का सिलसिला जारी है।मारी जा रही बहन के बुलावे पर जब माइके वालों के साथ पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों को देख कर गांव वालों के होश उड़ गए। परन्तु तब तक दहेज़ लोभी भाग चुके थे।बिटिया की ससुराल पहुंचे पिता इकरार अली ने पुलिस को सूचना दी।कोतवाली निघासन से सम्बद्ध पुलिस चौकी झंडी पुलिस मजिस्ट्रेट की उपस्थित में 21 वर्षीय सोनम के शव का पंचनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम हेतु लखीमपुर भेज दिया जहां पोस्टमार्टम कर रहे चिकित्सकों के पैनल ने सोनम के शव पर कई चोटों दर्शाते हुए फांसी पर लटकने से मौत होने की पुष्टि की है। घटना के सम्बन्ध में पिता इकरार अली ने बताया कोई पांच माह पूर्व आठ मई को बेटी सोनम का विवाह निघासन के झंडी चौकी के ग्राम बरौठा निवासी तौसीफ़ के साथ किया था, दहेज़ में बाइक सहित सब कुछ दिया था,कुछ दिन ही बीते थे कि तौसीफ़ ने चार पहिए गाड़ी की मांग कर दी।सोनम ने यह सोच कर घर नही बताया कि अभी घर वालों ने शादी में दस्यो लाख रुपए खर्च किए हैं परन्तु तौसीफ़ की कार की मांग घर वाले भी सही ठहराने लगे और कार के लिए सोनम की पिटाई का सिलसिला शुरु हो गया।घटना के बाद पिटाई से बेदम सोनम ने दो घंटे पहले अपने घर फोन कर बताया कि आज यह लोग हमको मार डालेंगे।