रिपोर्ट – प्रबंध संपादक -बीएमएफ न्यूज़ नेटवर्क
नो एंट्री में घुसा अनियंत्रित ट्रक ने ली बालिकाओं की जान जिम्मेदार कौन

प्रयागराज – मेजा थाना क्षेत्र समहन टिकुरी गांव में नेशनल हाईवे 35 पर एक बड़ा हादसा मिर्जापुर की तरफ से आ रही ओवर लोड डंपर ने स्कूल से लौट रही पांच बालिकाओं को कुचला मौके पर तीन लोगों की मौत की सूचना दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।



जिन्हें सरकारी हास्पिटल प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया घटना से आक्रोशित क्षेत्रीय जनता ने ट्रक को आग के हवाले किया घटना होते ही ट्रक चालक मौके से फरार पुलिस वालों ने बहुत जद्दोजहद के बाद आक्रोश पर काबू पाया अभी क्षेत्र में मातम का माहौल बालिकाएं कठौली स्थित काशी प्रसाद इंटर कॉलेज की बताई जा रही हैं जो कॉलेज की छुट्टी होने के बाद वह अपने घर के लिए लौटी थी और रास्ते में दर्दनाक हादसा हो गया।