रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा
एटा ! गत सोमवार की रात्रि में अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार सिंह द्वारा जलेसर सर्किल क्षेत्र के थाना सकरौली का किया औचक निरीक्षण किया गया ! जिसमे पत्रावलियों का निरीक्षण कर गस्त /पिकेट ड्यूटी का समय से निकलने, चोरी नाकाबजनी की घटनाओं की रोकथाम के संबंध में संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गऐ ! रात्रिकालीन समय के दौरान थाना सकरौली पर पुलिसकर्मी अपनी अपनी ड्युटियों पर मुस्तैद मिले ! एएसपी राजकुमार सिहं के रात्रिकालीन ड्युटीरत पुलिस कर्मियों की आकस्मिक चैकिंग से जिले के सभा थाना क्षेत्र एलर्ट मोड पर आ गऐ है जिससे रात्रिकालीन घटनाओं का सूचकांक काफी नीचे आ गया है और आम आदमीे राहत महसूस करने लगा है !
