टूटने की कगार पर खड़े दो परिवारों को समझाकर फिर से एक साथ रहने के लिए तैयार किया गया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैंपस स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में आज दिनांक 30.08.2024 को टूटने की कगार पर खड़े दो परिवारों को समझाकर फिर से एक साथ रहने के लिए तैयार किया गया।

*1. वादी–* रंजिता पुत्री राजेंद्र सिंह निवासी सरनऊ थाना मिरहची जनपद एटा
*प्रतिवादी–* ओमपाल पुत्र अचल सिंह निवासी बढवारी थाना कासगंज जनपद कासगंज
*2. वादी–* वैशाली पत्नी कृष्णपाल निवासी ग्राम खेरिया थाना पिलुआ जिला एटा
*प्रतिवादी–* कृष्णपाल पुत्र रमेश चंद्र निवासी ग्राम खेरिया थाना पिलुआ एटा

आपसी मतभेद के कारण उक्त की परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी। दोनों परिवारों को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया तो दोनों अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए तैयार हो गए। आज की बैठक में प्रभारी निरीक्षक श्रीमती ब्रह्मवती, हेड कांस्टेबल मिथलेश, कांस्टेबल पूजा, कांस्टेबल रजनी, कांस्टेबल विनेश, काउंसलर श्रीमती पूनम यादव, श्रीमती नीलम गुप्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें