Search
Close this search box.

विराट दंगल में कुश्ती देखने को पहले दिन जुटे हजारों दर्शक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

मोहनपुरा ( कासगंज)। भाई बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के दिन जनपद कासगंज के कस्बा मोहनपुरा में दो दिवसीय कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष के.पी. सिंह सोलंकी ने फीता कटकर किया। श्री सोमेश्वर सेवा समिति एवं व्यापार मंडल मोहनपुरा के तत्वावधान में प्रतिवर्ष रक्षाबंधन के दिन कस्बे में कई दशकों से परंपरागत रूप में कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों एवं शहरों के पहलवान अपने दांव पेच आजमाते हैं। इस वर्ष भी दंगल का आयोजन 19 एवं 20 अगस्त को दो दिवसों में किया गया है। जिसमें मध्य प्रदेश, पंजाब, यूपी , हरियाणा, दिल्ली एवं अन्य कई प्रदेशों से पहलवान भाग लेने आए। दंगल के लिए समिति ने तैयारी कई दिनों पूर्व पूर्ण की थी किंतु गत रात्रि तेज बरसात होने के कारण अखाड़े की जमीन गीली हो गई जिससे आनन फानन में दंगल का स्थान परिवर्तित कर मारहरा रोड पर आयोजन किया गया। पहले दिन करीब 20 से अधिक कुश्तियां हुई जिनमें प्रमुख रूप से 15000 रुपए की पहले नंबर की कुश्ती डॉ नरेश नंदन विभाग प्रचार प्रमुख एवं रेवाशंकर मटर व्यापारी द्वारा संयुक्त रूप से, दूसरे नंबर की कुश्ती 11000 रुपए की रामनिवास सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख द्वारा, तीसरे नंबर की कुश्ती 7100 रुपए की पुष्पेंद्र शर्मा मटर व्यापारी द्वारा एवं चौथे नंबर की कुश्ती मुदित ट्रांसपोर्ट द्वारा 5100 रुपए की कराई गई। पहले दिन करीब 100 से अधिक पहलवान आए जिनके दांव पेच देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक जुटे।
समिति के मुख्य संरक्षक के.पी. सिंह सोलंकी जिलाध्यक्ष भाजपा ने सभी पहलवानों को शुभकामनाएं दीं। अन्य संरक्षक मंडल में सत्य प्रकाश मिश्र से. नि.प्रधानाचार्य, देवेंद्र लोधी जिला पंचायत सदस्य, देवेंद्र गोला, राजेंद्र प्रधान, राम सेवक शर्मा, अमजद अली, रक्षपाल गोला, किशन राठौर आदि प्रमुख हैं। मेला समिति के अध्यक्ष हरिशंकर गोला, उपाध्यक्ष अशोक सक्सेना, महामंत्री संजीव एवं अंकित पुंढीर, मंत्री विनोद गोला, शेखर राठौर, कोषाध्यक्ष राम कुमार, आदि हैं। प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था मोहनपुरा चौकी प्रभारी श्यौराज सिंह ने संभाली जिसमें दर्जनभर से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद थे, जो सुरक्षा के दृष्टिगत पूरे प्रांगण में मुस्तैद रहे। पहले दिन दंगल में हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे अगले दिन पुनः दर्शकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है।

Leave a Comment

और पढ़ें