Search
Close this search box.

सोनभद्र के अंग्रेजी और गणित के प्रवक्ताओं का पाॅंच दिवसीय समेकित शिक्षक उपचारात्मक प्रशिक्षण पूर्ण।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: अजीत कुशवाहा (रेणुकूट)

सोनभद्र। में 12 अगस्त सोमवार से शुरू हुआ राजकीय इण्टर कॉलेज और राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज तथा सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के अंग्रेजी और गणित के प्रवक्ताओं का पाॅंच दिवसीय समेकित शिक्षक उपचारात्मक प्रशिक्षण 17 अगस्त शनिवार को पूर्ण हो गया। इसमें अंग्रेजी के तीन मास्टर प्रशिक्षकों में अशोक कुमार त्रिपाठी प्रवक्ता राजकीय इण्टर कॉलेज पिपरी, डॉ महेन्द्र सिंह प्रवक्ता राजकीय इण्टर कॉलेज चपकी एवं अनिल कुमार पासवान प्रवक्ता राजा शारदा महेश इण्टर कॉलेज राबर्ट्सगंज सम्मिलित रहे। गणित के मास्टर प्रशिक्षकों के रूप में राजकीय इण्टर कॉलेज अनपरा की प्रवक्ता उपमा बैस, राजकीय इण्टर कॉलेज पिपरी के प्रवक्ता मन्दीप कुमार और राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज राबर्ट्सगंज की प्रवक्ता वन्दना सिंह सम्मिलित रहीं।
जनपद के लगभग 20 प्रवक्ताओं ने इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह ने सभी मास्टर प्रशिक्षकों और प्रशिक्षु प्रवक्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए गणित और अंग्रेजी में कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए एक अलग वादन शून्य वादन के रूप में बनाकर उनकी विषय सम्बन्धी कमजोरी को दूर करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक अरविन्द चौहान भी उपस्थित रहे। सभी मास्टर प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षु प्रवक्ताओं ने इस उपचारात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बताया।

Leave a Comment

और पढ़ें