रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (संपादक -BMF NEWS NETWORK)
भाजपा नेता रवि गुप्ता का प्रयास हुआ सफल गौरीफंटा कस्टम हुआ ऑनलाइन (कंप्यूटरीकृत)क्षेत्रीय व्यापारियों को मिलेगा लाभ
भारत नेपाल सीमा अंतर्गत गौरीफंटा बॉर्डर ऑनलाइन नहीं था अन्य बड़े बॉर्डर पूर्ण रूप से ऑनलाइन होने की वजह से इस बॉर्डर से व्यवसाय एकदम ना के बराबर पहुंच गया था। समाजसेवी भाजपा नेता रवि गुप्ता काफी समय से बॉर्डर को ऑनलाइन कराने के लिए प्रयासरत थे उनका प्रयास सफल हुआ और बीएसएनएल द्वारा गौरीफंटा बॉर्डर कस्टम को पूर्ण रूप से कंप्यूटर कृत कर दिया गया है जिसका लाभ क्षेत्रीय व्यापारियों को बड़े रूप में मिलेगा *भाजपा नेता रवि गुप्ता एवं धनगढ़ी नेपाल के उद्योग वाणिज्य संघ अध्यक्ष पुष्पराज कुंवर ने कस्टम कार्यालय पर संयुक्त रूप से उद्घाटन करते हुए अधिकारियों की मौजूदगी में पहली गाड़ी को रवाना किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से कस्टम सुपरिन्टेन्डेन्ट (अधीक्षक) डीपी सिंह, कस्टम इंस्पेक्टर (निरीक्षक) मनीष कुमार ओझा, कस्टम हवलदार रामलाल सैनी व देवेन्द्र सिंह। ट्रांसपोर्टर देवराज गर्ग, नागेंद्र चौधरी,
अन्य उपस्थित बंधुजन केवल राना, संजय मुर्मू, विक्की दिवाकर, नितिन सिंह, अमित सिंह, आकाश सिंह, अमर ऐर, हरिओम राना, पटवारी राना आदि। आदि लोग मौजूद रहे!
उद्घाटन से पहले कस्टम कार्यालय पर विधिवत सुंदरकांड का पाठ एवं हवन पूजन हुआ!