भारतीय किसान यूनियन स्वराज के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को 21 वा दिन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भारतीय किसान यूनियन स्वराज के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को 21 वा दिन

रिपोर्ट:- निशा कांत शर्मा

एटा जनपद के मारहरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सराय जरेलिया पर भारतीय किसान यूनियन स्वराज के बेनर तले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को 21वां दिन है तहसील प्रशासन की तरफ से एवं जिला प्रशासन की तरफ से किसानों को संतुष्ट करने हेतु कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है ना कोई संवाद किया गया है जबकि 3 दिन पहले धरने पर बैठी किरण देवी पत्नी राजेंद्र एवं राजेंद्र पुत्र बाबू राम के बेटे वंश पुत्र राजेंद्र उम्र 8 वर्ष की तबीयत भूख से व्याकुल होने के कारण डिहाइड्रेशन में आ गई थी जिसको 108 सेवा द्वारा पीएससी मारहरा पी एच सी निधौली द्वारा जिला चिकित्सालय एटा में एडमिट कराया गया था 2 दिन भर्ती रहने के पश्चात जिला चिकित्सालय टीम ने रिलीफ देखते हुए छुट्टी कर दी थी परंतु आज सुबह फीवर आने के कारण बच्चों की तबीयत में सुधार नहीं हुआ और बच्चों की स्थिति बिगड़ती गई परिवरीजनऔर संगठन के जिलाध्यक्ष लव पाराशर द्वारा 108पर कॉल कर के एंबुलेंस के माध्यम से पीएससी मारहरा ले गए यहां से डॉक्टर की टीम ने मेडिकल कॉलेज एटा के लिए रेफर कर दिया गया है जिसमें बताया गया है कि बच्चे की प्लेट कम होने के कारण बच्चों की स्थिति बिगड़ती जा रही है जिससे किसानों में रोज पैदा हो रहा है साथही एसडीएम सदर भावना विमल के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह अपने पद का दुरुपयोग करते हुए किसी की जान माल की परवाह नहीं कर रही है और किसानों का शोषण करने से बाज नहीं आ रही है

Leave a Comment

और पढ़ें