एटा― पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़ के द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपदीय अधिकारियों एवं थानाध्यक्ष /थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
रिपोर्ट:- निशा कांत शर्मा
दिनांक 16.07.2024 को पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़ के द्वारा आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु समीक्षा कर निम्न दिशा निर्देश दिए गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एटा श्री श्याम नारायण सिंह सहित समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी व थाना/शाखा प्रभारी रहे उपस्थित।
◆ श्रावण मास एवं आगामी मोहर्रम, रक्षाबन्धन, श्री कृष्ण जन्माष्टमी आदि त्यौहारों के दृष्टिगत बैठक आयोजित कर त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु दिये गये निर्देश
◆ शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध की जाए वैधानिक कार्यवाही
◆ सभी पुलिस वाहनों में लाउड हेलर व पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम को सक्रिय करते हुए त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने हेतु आमजन से की जाए अपील
◆ सभी थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिसकर्मियों को मोटर साइकिल व थाना मोबाइल के साथ ड्यूटी लगाकर लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश
◆ सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों की सतत निगरानी रखते हुए आपत्तिजनक पोस्टों पर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित कर किया जाए तत्काल खंडन।
!! समीक्षा बैठक!!
=============*आगामी त्यौहार-* *===========*
श्रावण मास/कांवड़ यात्रा एवं आगामी त्यौहार मोहर्रम, रक्षा बन्धन आदि को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत सभी वर्ग के धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक कर समवन्य स्थापित करते हुए अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी पर्वों की संवेदनशीलता के दृष्टिगत छोटी से छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए। सभी थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिसकर्मियों को मोटर साइकिल व थाना मोबाइल के साथ ड्यूटी लगाकर लगातार भ्रमणशील रखा जाए। ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से अपने साथ बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट व डंडा इत्यादि दंगा नियंत्रण उपकरणों को रखने हेतु सख्त निर्देश दिए गए। यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण हेतु हिदायत दिया गया। सभी पुलिस वाहनों पर लाउड हेलर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय करते हुए त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने हेतु आमजन से अपील की जाए।
सोशल मीडिया निगरानी
==================
सोशल मीडिया टीम द्वारा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर सतत निगरानी रखी जाए। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्ट्स के प्राप्त होने पर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित करते हुए तत्काल प्रभाव से उसका खंडन किया जाए तथा भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले के विरुद्ध त्वरित कठोर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री योगेंद्र सिंह सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी तथा थाना प्रभारी मौजूद रहे।