कोरबा जिले में ट्रेक्टर लदे ट्रेलर से टकराई थी पिकअप, दो की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: शकीर अख़्तर 

  • मृतकों की पहचान सब्जी व्यापारियों के रूप में हुई

कोरबा। पाली-कटघोरा के मध्य नेशनल हाईवे मार्ग पर शुक्रवार को तड़के पाली हाईवे बाईपास पर हुए हादसे में सब्जी लदी तेज रफ़्तार पिकअप में सवार दो लोगों की मौत हो गई। 24 घण्टे के दौरान इस मार्ग में यह दूसरी घटना औऱ चौथी मौत रही।
बताया गया कि ग्राम सराईपाली ओव्हरब्रिज के पास एक ट्रेलर ब्रेकडाउन होकर खड़ी थी। जिसमें सोल्ड ट्रैक्टर शो-रूम ले जाने के लिए लदे हुए थे। चालक के द्वारा इंडीकेटर जला कर रखा गया था। शुक्रवार को तडक़े अंबिकापुर से बिलासपुर के लिए टमाटर एवं अन्य सब्जी ले कर जा रही पिकअप गाड़ी खड़ी ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि पिकअप सवार 2 व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना उपरांत मौके पर पहुंची पाली पुलिस ने मृतकों की पहचान मो.अंसार पिता उमरोदीन 25 वर्ष और अरमान अली पिता मो. हनीफ 24 वर्ष दोनों निवासी भदार थाना राजपुर जिला बलरामपुर के रूप में की। मृतकों के परिजन को हादसे की जानकारी दी गई। पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द किया। वहीं परिजनों द्वारा बीती रात लगभग 10:00 बजे सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। दर्दनाक घटना से पूरा गांव में कोहराम मच गया। जनाजे की अन्तिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। हर कोई के आंखें नम थी।

Cradit: Source

Leave a Comment

और पढ़ें