भारत के कोहिनूर एक्टर जंपिंग जैक जितेंद्र सर के जन्मदिन के शुभ अवसर पर ईश्वर से लंबी दीर्घआयु की कामना की है तथा नव वर्ष गुड़ीपाडवा की हार्दिक बधाई देते हुए भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव अशोक चौबे, नेताजी सुभाष चंद्रबोस के ट्रस्टी पत्रकार अनिल वर्मा, विजय माखीजा, रामबाबू जायसवाल आदि ने जितेंद्र सर को जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाए दी है।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भारत के कोहिनूर एक्टर जंपिंग जैक जितेंद्र सर के जन्मदिन के शुभ अवसर पर ईश्वर से लंबी दीर्घआयु की कामना की है तथा नव वर्ष गुड़ीपाडवा की हार्दिक बधाई देते हुए भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव अशोक चौबे, नेताजी सुभाष चंद्रबोस के ट्रस्टी पत्रकार अनिल वर्मा, विजय माखीजा, रामबाबू जायसवाल आदि ने जितेंद्र सर को जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाए दी है

Leave a Comment

और पढ़ें

चैती नौ रात के साथ साथ माता के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं और भक्तों की लगने लगी है भीड़। शुक्रवार को माता की सप्तमी के अवसर पर सिंदरी के सेन्ट्रल दुर्गा पूजा पंडाल में अनेकों नेता एवं भक्त गणों ने माथा टेका और पूजा अर्चना की। पूजा कमीटी के द्वारा नेतागणों को किया गया सम्मानित।