वैशाली जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड पटेढी बेलसर के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन
अविनाश रंजन की रिपोर्ट
बिहार, वैशाली, हाजीपुर न्यूज





जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के निर्देश पर आज दिनांक 02.04.2024 को प्रखंड पटेढी बेलसर के ग्रामp पंचायत मनोरा, साइन और सोरहथा में उप विकास आयुक्त वैशाली के मर्गदशन में मतदाताओ के साथ मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत कई कार्यक्रम आयोजन किए गए। मतदाताओ से शत-प्रतिशत मतदान प्रक्रिया में भाग लेने हेतु अपील किया गया। मतदाताओ को आश्वस्त किया गया कि मतदान केंद्र पर सभी प्रकार के सुविधाएँ उपलब्ध रहेगी जहाँ आप भयमुक्त होकर मतदान प्रक्रिया कर सकते है | 0 उक्त कार्यक्रम स्थल से प्रभात फेरी, साईकल रैली एवं मोटर साइकल रैली निकाल कर मतदाताओ के बीच मतदान प्रकिया में सहभागी बनने का अनुरोध किया गया |
इस कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हेतु SVEEP आइकॉन श्री अभय कुमार द्वारा मतदाताओं से 25 मई की तिथि को विशेष रूप से याद रखते हुए मतदान प्रक्रिया में भाग लेनें हेतु अनुरोध किया गया। मतदाता जागरूकता पर प्रखंड क्षेत्र के blo सह- शिक्षक श्री अनिल कुमार की पुत्री जानवी दुर्गा के द्वारा मनमोहक भोजपुरी गीत की प्रस्तुति करते हुए लोगो से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की गई।