Search
Close this search box.

सफाई मित्रो को संचारी रोग नियंत्रण अभियान की दी गई जानकारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: सत्यदेव पांडेय (ब्यूरो चीफ- सोनभद्र)
चोपन। संचारी रोग रोकथाम को लेकर गुरुवार को नगर पंचायत चोपन के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग से बीएमसी यूनिसेफ रोहित सिंह ने सफाई मित्रो को संचारी रोगों के फैलने के कारणों और रोकथाम की जानकारी देते हुए नगरवासियों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि राज्य मे मानसून आने के साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारियां पैदा होती हैं। हर साल की तरह इस वर्ष भी संचारी रोगों से बचाव को लेकर संचारी नियंत्रण रोग अभियान और दस्तक अभियान अप्रैल माह से शुरू किया जाएगा।

चेयरमैन उस्मान अली ने सफाई कर्मचारियों से नालियों के आस पास खड़ी झाड़ियों को साफ करने, एंटी लार्वा का छिड़काव, फॉगिंग करने का निर्देश देते हुए नगर में सफाई व्यवस्था चाकचौबंद रखने और नगरवासियों से साफ सफाई रखने और स्वच्छता में सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर लिपिक अंकित पांडेय, पंकज चौधरी,मनोज शुक्ला, लक्ष्मण कुमार, विजय, बंशी, विशाल, अमरनाथ, मनोज इत्यादि कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें