Search
Close this search box.

प्रधानाध्यापक व एसएमसी अध्यक्ष का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: शकीर अख़्तर (सम्पादक BMF NEWS ?️ NETWORK)

कर्मा (सोनभद्र )। गुरुवार को करमा ब्लॉक पर प्रधानाध्यापक व एसएमसी अध्यक्षों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय ने सभी को प्रशिक्षण अच्छे ढंग से सम्पन्न कराने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति विद्यालय का समुदाय से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण अंग है, इसके माध्यम से अधिक से अधिक अभिभावकों को जागरूक किया जा सकता है तथा विद्यालय में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराया जा सकता है। प्रशिक्षण में सन्दर्भदाता प्रशांत कुमार सिंह, ज्ञान देवी, सत्येंद्र वर्मा, मनीष कुमार पटेल ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को एसएमसी की संरचना, गठन, दायित्व व कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत रूप से बताया। इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद प्रधानाध्यापक व एसएमसी अध्यक्ष विद्यालय में जाकर शेष एसएमसी सदस्यगणों को प्रशिक्षित करेंगे। जिससे सभी सदस्य भी इसके बारे में अच्छे ढंग से जान सकें व विद्यालय की शैक्षणिक व भौतिक व्यवस्था को बेहतर करने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग कर सकेंगे। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थी के रूप में रविभूषण सिंह, धीरेन्द्र पति तिवारी,संजय कुमार मौर्य, ध्रुव कुमार, राम सिंह, निर्मला देवी, जय प्रकाश, फूलकुमारी, भगवानी, बलिराम कृष्ण यादव, राज बहादुर,प्रतिमा, शैल मौर्या, गीता, संजय कुमार, गोपाल सिंह कुशवाहा, संतोष पाण्डेय, आशीष निरंजन, अभिषेक सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक व एसएमसी अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें