रिपोर्ट: राजेश कुमार शास्त्री (सिद्धार्थनगर)
सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम चौखड़ा में चल रहे रामलीला कार्यक्रम में गत रात्रि डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोगों को भगवान श्री राम के आदर्शों का पालन करना चाहिए तथा उनके मर्यादा से सीख लेनी चाहिए।उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम मर्यादा के प्रतीक हैं जिन्होंने माता-पिता की आज्ञा पर राज्य को ठुकरा कर बन जाना पसंद किया और 14 वर्ष तक वन में बिताया भाई-भाई का प्रेम ,पति-पत्नी का प्रेम ,माता-पिता की आज्ञा का प्रेम के सच्चे उदाहरण हैं ,लोगों को उनके आदर्शों से सीख लेनी चाहिए उन्होंने कहा कि लोग अपने धार्मिक संस्कार कभी ना छोड़े क्योंकि धार्मिक संस्कार ही मानव की जीवन को महत्वपूर्ण अंग है