Search
Close this search box.

डॉ समीर राज चौधरी जमुआ विधानसभा के एक मजबूत दावेदार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: अमित अग्रवाल (गिरिडीह)

  • डॉ समीर राज चौधरी गिरिडीह मेयर इलेक्शन में लोहा मनवाने के बाद अब जमुआ विधानसभा के दंगल में

गिरिडीह:-कांग्रेस के नेता डॉ समीर राज चौधरी अब जमुआ विधानसभा के दंगल में कूद पड़े हैं जो गिरिडीह मेयर इलेक्शन में अपना लोहा मनवा चुके हैं I

डॉक्टर चौधरी ने कहा की उन्होंने पार्टी नेतृत्व के सामने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है और यदि पार्टी नेतृत्व अपना आशीर्वाद स्वरुप जमुआ विधानसभा का टिकट मुझे देती है तो निसंदेह जमुआ विधानसभा को इंडिया गठबंधन के विजय विधानसभा की सूची में जोड़ने का काम करेंगे I

जमुआ विधानसभा के तमाम नेता गणों और आमों खास के अपार प्यार और समर्थन को आदर देते हुए जमुआ विधानसभा के तमाम लोगों को अस्वस्थ करता हूं कि हम बहुत मजबूती के साथ जमुआ विधानसभा लड़ेंगे, जीतेंगे और जमुआ विधानसभा को एक आदर्श, शिक्षित, स्वच्छ और स्वस्थ विधानसभा बनाने का कार्य करेंगेI

जमुआ विधानसभा से रोजाना कई लोग गिरिडीह पलायन करते हैं रोजी रोजगार के लिए, शिक्षा के लिए स्वास्थ्य के लिए I
मेरी पहली प्राथमिकता होगी की जमुआ विधानसभा में रोजगार की व्यवस्था हो, उच्च शिक्षा की व्यवस्था हो और स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त किया जाए I

प्रेस को संबोधित करते हुए अमित सिन्हा ने कहा कि जमुआ विधानसभा में कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत है और पार्टी को निष्ठावान कार्यकर्ता को टिकट देनी चाहिए जिससे जीत सुनिश्चित हो सके I वही अनिमेष देव ने कहा कि डॉक्टर समीर राज चौधरी एक कर्मठ कार्यकर्ता है एवं अपनी पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए कांग्रेस पार्टी को उनकी उम्मीदवारी पर विचार करना चाहिए।
वरिष्ठ नेता मदन विश्वकर्मा ने कहा कि इसके पहले गिरिडीह मेयर इलेक्शन में अपना लोहा मनवा चुके हैं I जमुआ विधानसभा में कांग्रेस की स्थिति डॉक्टर समीर चौधरी के आने से और मजबूत हुई I कांग्रेस नेतृत्व को चौधरी को उम्मीदवार बनाने का विचार पार्टी करें।

मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मदन विश्वकर्मा, झारखंड प्रदेश प्रतिनिधि अधिवक्ता अमित सिन्हा, जवाहर बालमंच के जिला अध्यक्ष और राजधनवार विशु्त्री कमेटी के सदस्य अधिवक्ता अनिमेष देव कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें