Search
Close this search box.

लखीमपुर विधायक के हमलावरों पर हो सख्‍त कार्यवाही : सांसद उत्कर्ष वर्मा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा 

लखीमपुर खीरी। 28 खीरी लोकसभा से सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा का विगत दिनों अर्बन कॉपरेटिव चुनाव में विधायक योगेश वर्मा पर हुए हमले को लेकर बयान सामने आया है।
जहां सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा ने इस घटना को निंदनीय कहा है। उन्होंने कहा कि एक विधायक पर जब इतना सिक्योरिटी के बावजूद हमला हो सकता है तो आम जनता का क्या होगा। सोंचने का सवाल यह बनता है कि चाहे वह भाजपा के नेता हो या सपा का लेकिन गलत तो गलत है। सपा सांसद ने यह भी कहा कि इस घटना की मैं कड़ी निंदा करता हूं, ऐसा नहीं होना चाहिए था। उन्होंने जिला प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन की मौजूदगी में यह मामला हुआ लेकिन अभी तक 3 से 4 दिन बीत जाने के बाद भी विधायक योगेश वर्मा की एफआईआर नहीं लिखी गई। अगर विधायक की सुनवाई नहीं हुई तो आम जनता की सुनवाई प्रशासन कैसे करेगा? सपा सांसद के द्वारा जिला प्रशासन से अपील की गई कि इस घटना की तत्काल एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए।

Leave a Comment

और पढ़ें