Search
Close this search box.

सुरक्षा व्यवस्था के बीच, बाभन टोली,आम बगान,पपरवाटांड़ और बनियाडीह में प्रतिमा का हुआ विसर्जन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: अमित अग्रवाल (गिरिडीह)

  • सुरक्षा व्यवस्था के बीच, बाभन टोली,आम बगान,पपरवाटांड़ और बनियाडीह में प्रतिमा का हुआ विसर्जन
  • नम आंखों से दी गई मां दुर्गा को विदाई, महिलाओं ने कोईछा भराई कर किया सिंदूर दान
  • मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के बाद सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने किया भंडारे का आयोजन

गिरिडीह:– सुरक्षा व्यवस्था के बीच, बाभन टोली,आम बगान,पपरवाटांड़ और बनियाडीह में प्रतिमा का हुआ विसर्जन।मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के बाद सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने किया भंडारे का आयोजन। नम आंखों से दी गई मां दुर्गा को विदाई, महिलाओं ने कोईछा भराई कर किया सिंदूर दान।मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के बाद सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने किया भंडारे का आयोजन।बाभन टोली स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के शंकर यादव,अध्यक्ष, सचिव निर्मल झुनझुनवाला, निखिल झुनझुनवाला,वरुण झुझुनवाला,संजय पाठक,रंजन मिश्रा,कोमल,अराध्या, नंदू सिंह,अविनाश यादव,अमित, नितेश ,विशाल, मुंचू,शशांक,गौतम आदि मां दुर्गा के मूर्ति विसर्जन में भक्जन उपस्थित रहे। तत्पचात पंडीजी यात्रा शुरू कर कर भक्तो की हर मनोकामना पूर्ण हेतु आशीर्वाद दिया ।
बरगंडा सार्वजनिक काली मंडा प्रागण में आज भव्य भंडारा का आयोजन किया गया।अजय बगड़िया अध्यक्ष, सचिव प्रदीप अग्रवाल,राजेंद्र भर्तियां,दुर्गा राम,रवि रंजन,नवीन सिन्हा, हिमांशु,मनोज अग्रवाल, पवन, संजय,मनोज शंघाई ,दीपक मोदी, गोपाल संथाली, उज्जवल गुप्ता ,प्रकाश राज आदि उपस्थित रहे।

सार्वजनिक पंच मंदिर काली मंडा,बरमसिया दुर्गा पूजा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें राजेश,संजय,काजल रंजन अध्यक्ष,अशोक ,युगल महतो, दीपक विश्वकर्मा,विनोद सिंह,राहुल,धीरज,विक्की,सौरभ, अंबर आदि भक्त मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें