Search
Close this search box.

केक काटकर मनाया पलिया रत्न डॉक्टर कपूर का जन्मदिन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा 

लखीमपुर खीरी। के तहसील पलिया क्षेत्र के जाने-माने एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर ए के कपूर साहब का जन्मदिन दुधवा रोड स्थित पाम रिसोर्ट में केक काटकर मनाया! भारत नेपाल के मरीज डॉक्टर ए के कपूर को भगवान का दर्जा देते हैं अपने जीवन में डॉक्टर कपूर लाखों लोगों की जान बचाई है और खास बात यह है जिस मरीज को उन्होंने जवाब दे दिया वह मरिज वेदांत व एम्स जैसे नामी ग्रामी हॉस्पिटलों में भी नहीं बच पाया लोग इनको मरिज दिखाने के लिए तीन-तीन दिन पहले से लाइन लगाकर नंबर आने का इंतजार करते हैं कारण उम्र का तकाजा आज उनका 75 वा जन्मदिवस मनाया गया वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर कपूर जी का फीस भले ही₹500 हो लेकिन दवा इनका आज भी डेढ़ सौ से₹300 तक का ही लिखते हैं करण *जर्नीक* दवा ही लिखते हैं नो *एंटीबायोटिक* इसीलिए पलिया के वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवीययो ने पलिया रत्न से नवाजा था लोग चर्चा करते हैं अभी तक पलिया कला में ऐसा डॉक्टर ना हुआ है और आने वाले समय में ना होगा डिग्री तो एमडी की है लेकिन कहते हैं अगर सरस्वती माता का आशीर्वाद जिस पर हो वह कुछ भी कर सकता है,,
इस अवसर पर सिद्धार्थ कपूर ,फायर ब्रिगेड पलिया प्रभारी राधेश्याम पाल, वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सिंह राणा,एडवोकेट विजय वाजपेई, विकास बाजपेई, समाजसेवी सतीश श्रीवास्तव,कमल नागराज आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें