Search
Close this search box.

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस थीम के अंतर्गत महानवमी के पावन अवसर पर नवजात बच्चियों का पूजन कर केक कटवाया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा

एटा। मिशन शक्ति फेज 5 के विशेष अभियान के अंतर्गत निदेशालय द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों में दिनांक 11 अक्टूबर 2024 को निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस थीम के अंतर्गत महानवमी के पावन अवसर पर जिला अस्पताल एटा में राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती रेणु गौड़ तथा प्रभारी प्रोबेशन अधिकारी एटा श्री सत्यम त्रिपाठी द्वारा नवजात बच्चियों का पूजन कर केक कटवाया गया, जिसके अतिरिक्त बच्चियों को बेबी किट, मच्छरदानी तथा सूट आदि उपहार भेंट किए गए। मा0 सदस्य द्वारा बच्चियों की माताओं से बात की गई उन्हें बच्चियों की अच्छे से परवरिश करने की सलाह दी, और सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात की गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सत्यम त्रिपाठी द्वारा माताओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की जानकारी दी गई एवं बच्चियों का घर पर स्वागत धूमधाम से करने की सलाह दी।
इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर एटा की केंद्र प्रबंधक जागृति चतुर्वेदी, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर सी एच एल ज्योति, स्टाफ नर्स आरती, श्री यादव, सूर्यप्रताप, संध्या तथा हॉस्पिटल स्टाफ एवलिन मैसी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें