रिपोर्ट: शकीर अख़्तर (संपादक -Bmf News Network)
- परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू शिक्षकों को सहज एवं सरल विधि से शिक्षण की दी गई जानकारी
बभनी (सोनभद्र)। ब्लॉक संसाधन केन्द्र बभनी में चार दिवसीय FLN प्रशिक्षण बुधवार को शुरू हुआ। जिसमें परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य करने वाले 90 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित शिक्षक प्रशिक्षण का खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री प्रेमशंकर राम ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप सब लोग भली-भांति यहां चार दिवस का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने आपको दक्ष कर लें। जिससे आप सभी अपने-अपने विद्यालय में जाकर बच्चों को एक व्यवस्थित, सहज से सहज और सरल से सरल शिक्षा व्यवस्था प्रदान कर सकें। प्रथम दिवस के प्रशिक्षण के दौरान कुल छह सत्र आयोजित किये गये। जिसमें नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित शिक्षक प्रशिक्षण का उद्देश्य एवं परिचय, अकादमिक वर्ष में पाठ्य पुस्तक, कार्य पुस्तिका अन्य शिक्षण अधिगमों की समझ, एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठ्य पुस्तकों की समझ, पाठ्य पुस्तक आधारित कार्यपुस्तिका की समझ, पठन अभ्यास एवं प्रवाह पूर्ण पठन पर समझ, अकादमिक वर्ष के शिक्षक संदर्शिका की समग्र समझ के विभिन्न सत्र आयोजित किये गये। संदर्भदाता जगरनाथ, संतोष कुमार यादव, नन्दलाल तथा पुष्पेन्द्र कुमार विमल के द्वारा विस्तृत रूप से प्रशिक्षण के प्रत्येक बिंदु पर चर्चा की गई।
इस दौरान शिव कुमार, मुकेश त्रिपाठी, विजय कुमार, के.के सिंह, प्रमोद कुमार, चंद्रशेखर पाण्डेय, मसूद अहमद, शिवबाबू केसरवानी, हरिनारायण सहित अन्य शिक्षक व शिक्षामित्र मौजूद रहे।