Search
Close this search box.

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने पीठाधीश्वर पर हुए हमले का किया विरोध,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा

  • हमलावरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

कासगंज। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त पीठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वमी सच्चिदानंद पशुपति महाराज पर हो रहे हमले का विरोध किया है। हमलावरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कायस्थ बंधुओं ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन एसडीएम विनोद जोशी को सौंपा है।
ज्ञापन को संगठन के अलीगढ़ मण्डल प्रभारी नवल कुलश्रेष्ठ, जिलाध्यक्ष केके सक्सेना, महिला मोर्चा अध्यक्ष साधना जौहरी के नेतृत्व में सौंपा गया है। ज्ञापन में बताया गया कि कायस्थ समाज के धर्मगुरु श्री चित्रगुप्त पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद पशुपति पर लगातार हमले हो रहे हैं। इससे पीठाधीश्वर व उनके सेवादारों के साथ अनहोनी की आशंका बनी हुई है। ज्ञापन में मांग की है कि प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराकर आरोपियों के विरुद्ध कडी कार्रवाई की जाए, पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद पशुपति महाराज को सुरक्षा प्रदान की जाए, आश्रम की सुरक्षा की भी व्यवस्था की जाए। ज्ञापन देने वालों में संजीव रॉय सक्सेना, अचिंत सक्सेना, अजय सक्सेना, मुकेश सक्सेना, अरविंद सक्सेना, रश्मि सक्सेना,अंश सक्सेना समेत अन्य कायस्थ बंधु मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें